
शाहदरा, दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहदरा में कांवड़ यात्रा मार्ग पर शीशे टूटकर गिरने की घटना के बाद एक ई-रिक्शा चालक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि यह ई-रिक्शा उत्तर प्रदेश के शालीमार गार्डन से सीलमपुर की ओर जा रहा था, जब चिंतामणि चौक और झिलमिल मेट्रो स्टेशन के बीच किसी वाहन से टकराने के कारण उस पर लदे शीशे के पैनल सड़क पर गिरकर टूट गए।
गिरफ्तार ई-रिक्शा चालक की पहचान गाजियाबाद निवासी कुसुम पाल के रूप में हुई है। उससे पूछताछ की जा रही है और पुलिस ने उसके यात्रा मार्ग की पुष्टि के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।
यह मामला तब सामने आया जब सीमापुरी के एसडीएम ने 12 जुलाई को एक वीडियो साझा किया, जिसमें कांवड़ मार्ग पर टूटे शीशे दिखाई दे रहे थे। वीडियो दरअसल 10 जून को स्थानीय निवासी पीयूष द्वारा रिकॉर्ड किया गया था और उसके दोस्त मोंटू ने इसे साझा किया।
सीमापुरी के एसीपी ने मौके का निरीक्षण किया और पाया कि उस स्थान की सफाई एमसीडी द्वारा पहले ही कर दी गई थी। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने भी इस घटना को लेकर पीसीआर कॉल के जरिए पुलिस को अवगत कराया।
इसके आधार पर सीमापुरी पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 125 और 299 के तहत FIR दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि यह जांच का विषय है कि यह लापरवाही थी या किसी दुर्भावनापूर्ण इरादे से किया गया कार्य।