राजधानी रायपुर में नाले में मिली लड़की की लाश, हत्या कर शव फेंकने की आशंका, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा, शिनाख्ती में जुटी पुलिस….

0
60

रायपुर: रायपुर में एक नाले में लड़की की लाश मिली है। आशंका जताई जा रही है कि, युवती की हत्या कर लाश को फेंका गया है। हालांकि इस बात की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी। फिलहाल, पुलिस ने लाश को मॉर्चुरी भिजवा दिया है। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि, पुलिस को सुबह 9 बजे के करीब सूचना मिली कि खमतराई इलाके में धनेली नाला के पास नेशनल हाईवे में एक लड़की की लाश है। पुलिस ने पंचनामा के बाद लड़की की लाश को नाले से बाहर निकलवाया। लड़की ने आसमानी रंग का कपड़ा पहना हुआ था। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही की लड़की की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है।

फिलहाल लड़की की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के पुलिस थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है। इसके अलावा पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। लड़की की मौत कैसे हुई है, इस बात का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।