शादी-शादी करने लगी गर्लफ्रेंड, लिव-इन पार्टनर ने कर दिया कुछ ऐसा, फ्रिज देख दंग रह गई पुलिस, इलाके में मचा हड़कंप

0
30

देवास. मध्य प्रदेश के देवास में एक सनसनीखेज वारदात हुई. शहर के वृंदावन धाम कॉलोनी में शुक्रवार सुबह एक महिला का फ्रिज में शव मिला था. बॉडी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. फिर घर को सील कर दिया। अब मामले में पुलिस ने संजय पाटीदार नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने दोस्त के साथ पूरी वारदात को अंजाम दिया था. बिनेपी पुलिस के मुताबिक वृंदावन धाम में धीरेंद्र श्रीवास्तव का मकान है. यहां पर किराएदार के तौर पर संजय पाटीदार और प्रतिभा उर्फ पिंकी प्रजापति साथ रह रहे थे.

पिंकी और संजय कुछ सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. इस बीच पिंकी ने संजय पर शादी का दबाव बनाया. फिर आरोपी ने अपने एक दोस्त विनोद दवे के साथ मिलकर पिंकी की हत्या कर दी. पुलिस ने शक के आधार पर संजय को पकड़ा. फिर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

एसपी पुनीत गहलोद ने सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतिका पिंकी संजय पाटीदार की प्रेमिका थी. दोनों लिव इन रिलेशन में लंबे समय से रह रहे थे. जब प्रतिभा ने शादी का दबाव बनाया तब संजय पाटीदार ने अपने दोस्त विनोद दवे के साथ मिलकर महिला का गला दबाकर हत्या कर दी. फिर बॉडी को बांधकर फ्रिज में छिपा दिया था. एसपी ने बताया कि आरोपियों ने 10 से 11 महीने पहले महिला की हत्या कर दी थी.

लाश का पता ना चले इसलिए उसे फ्रिज में बांधकर रख दिया था. पुलिस ने आरोपी को उज्जैन से राउंड अप कर लिया है. घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसी बलवीर सिंह फ्रिज बंद करने पहुंचा. बलवीर सिंह, धीरेंद्र श्रीवास्तव के घर में 4 महीने से पड़ोसी के रूप में रह रहा था. बदबू आने पर बीएनपी पुलिस को सूचना दी। मृतिका के पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि प्रतिभा मार्च 2024 के बाद से दिखाई नहीं दे रही थी.

बता दें कि 2024 में प्रतिभा ने संजय पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया था. इससे वह परेशान हो चुका था. फिर दोस्त के साथ प्लानिंग कर महिला का गला घोंटकर हत्या करने के बाद लाश को फ्रिज में रख दिया। फिर बाहर से कपड़ा ढककर कमरे को बाहर से बंद कर दिया था. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची. जांच कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. साथ ही पुलिस महिला के परिजनों का पता लगा रही है. महिला के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं दूसरा आरोपी विनोद दवे राजस्थान की जेल में बंद है.