प्रेमी के फ़ोन से परेशान लड़की,कई नंबर बदलने के बाद भी नहीं मिला छूटकारा तो ये खतरनाक तरीका अपनाया लड़की ने……

0
23

धौलपुर। प्रेमी को प्यार का भूत सवार हो गया था। युवती का मोबाइल नंबर कही से माँगा और युवती को फ़ोन लगाकर प्यार भरी बाते करने लगा. युवती ने ये बात अपने परिजनों को बता दी फिर युवक को दमकी दिए और कुछ दिनों तक फ़ोन नई आया।

बताया जा रहा है की अज्ञात युवक ने युवती का मोबाइल नंबर किसी से मांगकर युवती को कॉल करने लगा और प्यार भरी बाते करने लगा , युवती ने अपने परिजनों को इसके बारे में बताया, परिजनों ने लड़के के नंबर पर कॉल करके उसे समझाया फ़िलहाल कुछ दिनों तक युवक का कॉल नहीं आया। फिर कुछ दिनों बाद युवती को कॉल करने लगा.

उसके बाद युवती ने दो से तीन बार अपना नंबर बदल लिए फिर भी युवक को युवती का नंबर कही से मिल जाता था. युवती ने परिजनों को बता। परिजनो ने युवती से कहा की प्रेमी को कॉल करके किसी जगह बुलाओ। फिर युवती ने युवक को सुनसान जगह पर मिलने बुलाया युवक अपने एक दोस्त के साथ आया था परिजनों ने प्रेमी और उसे दोस्त की जमकर पिटाई कर दी फिर प्रेमी को पुलिस के हवाले कर दिए। पुलिस ने प्रेमी की जमकर खातिर दारी किये और उसे थाने ले गए और युवती के परिजनों को भी थाने बुलाये अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।