रायपुर / राजधानी रायपुर के एक निजी स्कूल में एडवेंचर नाइट कैंप के दौरान बड़ा हादसा हो गया | जहां जिप लाइन गेम के दौरान 11 साल की बच्ची 25 फीट की ऊंचाई से गिर गई | बच्ची का नाम कार्तिषा है जो कक्षा चौथी की छात्रा है | गंभीर हालत में बच्ची को एम्स में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है |
परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है |
घटना के बाद स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई | स्कूल प्रबंधन ने डॉक्टर को नहीं बुलाया, बल्कि बच्ची के माता-पिता का इंतजार करते रहे | परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है | घटना डूमरतराई स्थित द रेडिएंट वे स्कूल का है | जहां 1800 बच्चे पढ़ते हैं | स्कूल प्रबंधन ने एक-एक हजार रुपए की फीस लेकर नाइट कैंप का आयोजन किया था | जिसमें 400 बच्चे शामिल थे |
सुरक्षा के नहीं थे पुख्ता इंतजाम
स्कूल प्रबंधन की ओर से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। बच्चों को जहां रस्सी पर लटकाया जा रहा था, उसके नीचे नेट या जाली नहीं थी। किसी तरह का गद्दा भी नहीं रखा गया था। इसी वजह से ऊंचाई से गिरकर छात्रा बेहोश हो गई। उसकी मां सबकुछ छोड़कर भागकर उसके पास पहुंची। करीब 15 मिनट उसके पिता का इंतजार किया गया। उसके बाद अस्पताल ले जाया गया।