RAIPUR BREAKING: 8 मंजिला बिल्डिंग से गिरकर युवती की मौत, फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

0
17

रायपुर। RAIPUR BREAKING: राजधानी के पंडरी थाना क्षेत्र अंतरगर्त पॉम बलेजियों बिल्डिंग के 8 मंजिला बिल्डिंग से गिरकर युवती की मौत हो गई है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार पंडरी थाना क्षेत्र अंतरगर्त पॉम बलेजियों बिल्डिंग के 8वें माले से नीचे गिरकर युवती की मौत हो गई. युवती की मौत के बाद आस-पास भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है.

मृतक की शिनाख्त भोली बघेल उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतिका फ्लैट में घरेलू काम करने जाती थी. वहीं मृतिका के परिजनों ने बिल्डिंग से धक्का दिए जाने की आशंका जता रहे हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पंडरी पुलिस जांच कर रही है.