मनोज सिंह चंदेल /
राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ से अपहरण की गई नव विवाहिता युवती को स्थानीय पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है | इस युवती और उसे अपहरण करने वाले आरोपियों को बड़े नाटकीय ढंग से पुलिस ने नागपुर से अपने कब्जे में किया | इस युवती को उसके पूर्व प्रेमी ने से खैरागढ़ के गौरवपथ इलाके से जोर जबरदस्ती अपनी स्कार्पियों वाहन में बैठा लिया था | दरअसल पूर्व प्रेमी इस बात से नाराज था कि उसकी प्रेमिका ने उसे छोड़ खैरागढ़ के एक युवक से कुछ दिनों पूर्व शादी कर ली थी | इस युवती के अपहरण के लिए आरोपी प्रेमी और उसके साथी पूरी तैयारी के साथ नागपुर से खैरागढ़ पहुंचे थे | बताया जाता है कि पीड़ित युवती नागपुर की ही रहने वाली है | कुछ माह पूर्व वो खैरागढ़ में अपनी नानी के घर रहने पहुंची थी | यहां खिलेंद्र नामक स्थानीय युवक से उसकी आँखे लड़ गई | चंद दिनों में ही खिलेंद्र ने इस युवती से प्रेम विवाह कर लिया | पूर्व प्रेमी को जब यह खबर लगी तो उसने इस युवती को अगवा करने की ठान ली | फ़िलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त में है |
बता दें कि महज़ दस दिन पूर्व प्रेम विवाह करने वाली दुल्हन अपने पति के साथ लालपुर गौरवपथ के पास स्थित मंदिर जा रही थी | इसी दौरान स्कॉर्पियो में सवार युवक उतरे और पति की आँखों में मिर्च झोंककर युवती का अपहरण कर ले गए थे ।