मां शारदा के भक्तों को तोहफा: रेलवे ने नवरात्रि के मौके पर बढ़ाए ट्रेनों के स्टॉपेज, मैहर में रुकेंगी ये ट्रेनें

0
7

भोपाल। आज से मध्यप्रदेश समेत पूरे देश में चैत्र नवरात्रि शुरू हो गया है। पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। देशभर के दुर्गा मंदिरों में सुबह से पूजा-अर्चना जारी है। वहीं त्योहार को देखते हुए रेलवे ने भक्तों को सौगात दी है। दरअसल, सतना जिले में आयोजित मां शारदा नवरात्रि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई ट्रेनों को हॉल्ट दिया गया है।

प्रदेश के सतना जिले के मैहर में मां शारदा धाम मैहर में नवरात्रि मेला 22 मार्च से शुरू हो रहा है। भोपाल और मंडल के अन्य स्टेशनों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मैहर जाएंगे। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 7 ट्रेनों का अप और डाउन दोनों समय मैहर में अस्थाई हाल्ट दिया है। ये ट्रेनें 22 मार्च 2023 से 5 अप्रैल 2023 तक मैहर स्टेशन पर 5 मिनट के लिए रुकेंगी।

मैहर में इन ट्रेनों का होगा स्टॉपेज
11055/56 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर एक्सप्रेस
11059/60 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा एक्सप्रेस
12669/70 पुरातची थैलीवर डा. एम.जी.रामचन्द्रन (चेन्नई सेण्ट्रल) एक्सप्रेस
19051/52 बलसाड़-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
15945/46 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस
19045/46 सूरत-छपरा एक्सप्रेस
12293/94 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस