गुलाम नबी आजाद ने राहुल गाँधी को “ट्विटर नेता” बताया , कसा तंज़ ,कहा ‘मैं अल्लाह से दुआ करता हूं वो मुझे जमीन नसीब करें और उन्हें ट्वीट नसीब करें.’ कांग्रेस को बताया “ट्विटर” पार्टी , आजाद के नए आगाज से जी-23 के नेता में हर्ष ,कांग्रेस में खलबली

0
16

जम्मू-कश्मीर: पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने आज एक जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है | आजाद ने राहुल को ट्विटर नेता और कांग्रेस को ट्विटर पार्टी बताया है | उनकी आज हुई सभा से कांग्रेस में खलबली है | जबकि जी-23 नेताओं में हर्ष है |

दरअसल आजाद के रुख से राहुल गाँधी से नाराज़ चल रहे नेताओं को उन पर हमला करने का मौका मिला है | गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि उनकी अलग पार्टी बनाने से कांग्रेस में बौखलाहट का माहौल है. आजाद ने कहा कि उन्होंने 53 साल तक कांग्रेस की सेवा की है और उनके जैसे कई नेताओं ने मेहनत करके कांग्रेस को इस मुकाम पर पहुंचाया था | लेकिन आज कांग्रेस जमीन से गायब हो गई है. आजाद ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह दिल्ली में बैठकर कंप्यूटर चलाने वाले नेता नहीं है. वह तो जमीन से जुड़े नेता रहे हैं | आजाद यहीं नहीं रुके | उन्होंने फिर  राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘मैं अल्लाह से दुआ करता हूं वो मुझे जमीन नसीब करें और उन्हें ट्वीट नसीब करें.’ 

आजाद ने जम्मू-कश्मीर के सैनिक मैदान में जनसभा को संबोधित कर  कांग्रेस पर भी सीधा निशाना साधा |  उन्होंने राज्य के जनता के प्रति अपनी भावनाएं भी प्रकट की हैं. आजाद ने कहा कि उनका दिल हमेशा जम्मू-कश्मीर के लिए धड़कता है. उनके दिल की धड़कन राज्य की आवाम है. उन्होंने अपने पुराने दिनों की चर्चा करते हुए कहा है कि उन्होंने पार्टी के लिए 50 सालों तक काम किया है. उन्होने कहा, ‘आज मैं कुछ नहीं हूं फिर भी राज्य की जनता से उन्हें इतना प्यार मिल रहा है. मेरी वजह से कई लोगों ने पार्टी से इस्तीफा दिया है आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूं जो आपने मुझे इतना प्यार और समर्थन दिया है | 

उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने ढाई साल की कार्यकाल में राज्य में काफी काम किए हैं. डबल और ट्रिपल शिफ्ट और ट्यूलिप गार्डन मेरे ही वक्त में बनाया गया है. मुझे इस बात पर नाज है.

गौरतलब है कि 26 अगस्त को गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था. उनके इस्तीफे के बाद से अभी तक दर्जनों पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद और स्थानीय नेता पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं | जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद जनसभा को संबोधित करने से पहले एक रोडशो किया | यहाँ उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया | 

ये भी पढ़े :मदिरा प्रेमियों के लिए खुश खबरी ,अब मेट्रो स्टेशन में दारु ही दारु 

ये भी पढ़े :Plane Hijacking News:विमान हाईजैक की खबर