CCTV फुटेज में कैद हुई भूतिया घटना , सड़क पर चल रही गाड़ियों के आर-पार निकल गयी परछाई , हैरत में लोग

0
10

नई दिल्ली / ट्रैफिक के बीच गाडियों के आर-पार कोई बिना चोट खाए या घायल हुए आराम से निकल जाए तो यह सामान्‍य घटना नहीं कही जा सकती। सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इंसानों जैसी एक परछाई को ट्रैफिक के बीच रोड क्रॉस करते देखा जा रहा है। इस बीच कई गाड़‍ियां भी गुजरती हैं, लेकिन वह बिना किसी चोट के आराम से सड़क के दूसरी ओर निकल आता नजर आ रहा है। यह वीडियो फिलीपींस के पेंगासिनन का बताया जा रहा है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक इस डरावने वीडियो के सामने आने के बाद शहर के इस इलाके में लोग काफी डरे हुए हैं । वीडियो में नज़र आ रहा है कि ये रहस्यमयी परछाई एल लॉरी, दो कार और एक मोटरसाइकिल वाले के आर-पार निकल जाती है । ऐसा लगता है कि ये किसी को नज़र ही नहीं आ रही ।

जिस दुकानदार के सीसीटीवी में यह घटना कैद हुई, उसका कहना है कि यह फुटेज जून की है और डिलीट करने के दौरान उसकी नजर इस पर पड़ी। इसे लेकर दुकान में काम करने वाले लोग भी डरे हुए हैं।

(डिस्‍क्लेमर : न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़  अंधविश्‍वास को बढ़ावा नहीं देता)