चेन्नई / भारत में अभी ऐसी गैजेट्स वाली कार अभी नहीं आई है कि जिसमे बगैर ड्राइवर के सफर किया जा सके | लिहाजा एक सालों पुरानी कार को देखकर राहगीर हैरत में है | इस कार ही नहीं बल्कि उसका वीडियो बनाकर उन्होंने लोगों के बीच इस मुद्दे को लेकर बहस छेड़ दी है | इस विषय पर गरमागरम चर्चा छिड़ी है | कई लोग कार सवार बुजुर्ग व्यक्ति को साधक और ड्राइवर सीट पर अदृश्य नजर आने वाले शख्स को भूत करार दे रहे है | इन दिनों सोशल मीडिया में रौंगटे खड़े कर देने यह वीडियो खूब देखा जा रहा है | आप भी इस पर गौर फरमा सकते हैं | इस कार के भीतर ड्राइवर सीट खाली नजर आती है | जबकि उसकी बगल वाली सीट पर मास्क लगाए एक बुजुर्ग व्यक्ति बैठा दिखाई देता है |
बगैर ड्राइवर वाली यह कार सड़क पर सरपट दौड़ रही है | इस कार के पीछे चल रहे एक शख्स ने इसका वीडियो बनाया है | इस शख्स ने ही एक हैरान कैप्शन के साथ बाद, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया है | वीडियो में देखा जा सकता है कि बिना ड्राइवर के ही कार हाइवे पर दौड़ रही है | यही नहीं वो आसानी से लेन भी बदल रही है | इस वीडियो को देखकर लोगों की आंखे फटी की फटी रह गई | सोशल मीडिया पर यूजर्स पूछ रहे हैं कि ऐसा कैसे मुमकिन है? वायरल हो रहा सेल्फ ड्राइविंग कार का यह वीडियो तमिलनाडु का बताया जा रहा है | हालांकि यह नहीं पता चल पाया है कि यह किस जगह पर बनाया गया है | सालों पुरानी प्रीमियर पद्मिनी कार का यह वीडियो चेरी नाम के एक फेसबुक यूजर ने शेयर किया है |
