Oppo के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा कैशबैक और बंपर ऑफर्स, जानें डीटेल्स

0
11

सरकार द्वारा लॉकडाउन 3.0 में थोड़ी ढील दिए जाने के बाद ओप्पो ने अपने स्मार्टफोन्स की ऑनलाइन सेल शुरू कर दी थी | इसी के साथ कंपनी ने Oppo A5 2020, Oppo F15 और Oppo Reno 3 Pro जैसे स्मार्टफोन्स पर 2,599 रुपये तक कैशबैक और टेलीकॉम ऑफर्स भी देना शुरू किया है | कुछ फोन्स में 1 साल तक की एक्सटेंडेड वॉरंटी दी जा रही है | वहीं कुछ में 180 दिनों तक वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट दिया जा रहा है | इसके अलावा कंपनी ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कॉन्टैक्टलेस सर्विस की भी शुरुआत की है |


एक्सटेंडेड वारंटी और बेनिफिट

सबसे पहले Oppo A5 2020 और Oppo A31 की बात करें तो इसमें ग्राहकों को एक साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी मिलेगी | इसके साथ ही जियो की ओर से 7,050 रुपये की वैल्यू के बेनिफिट्स मिलेंगे | Oppo A5 2020 के 3GB रैम वेरिएंट की कीमत 12,490 रुपये और 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये है | वहीं, Oppo A31 की शुरुआती कीमत 12,490 रुपये है |अब Oppo A9 2020, Oppo F15, Oppo Reno 2F, Oppo Reno 2Z और Oppo Reno 3 Pro की बात करें तो इनके साथ 180 दिनों तक वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेमेंट वॉरंटी दी जाएगी और 249 रुपये और 349 रुपये वाले प्लान पर एयरटेल डबल डेटा ऑफर भी दिया जाएगा | इन सारे ओप्पो फोन्स पर बैंक ऑफ बड़ौदा या फेडरल बैंक की ओर से 5 प्रतिशत कैशबैक ऑफर किया जाएगा | साथ ही Bajaj Finserv, होम क्रेडिट, ICICI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, HDFB सर्विस, HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक की ओर से EMI ऑप्शन्स भी दिए जाएंगे | कंपनी ने जानकारी दी है कि ये सारे ऑफर्स केवल 31 मई तक ही वैलिड हैं |


नई कॉन्टैक्टलेस सर्विस

Oppo A9 2020 के 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये है | वहीं, Oppo F15 के 8GB रैम मॉडल की कीमत 21,990 रुपये है. Oppo Reno 2F की कीमत 23,490 रुपये और Oppo Reno 2Z की कीमत 27,490 रुपये है | वहीं, Oppo Reno 3 Pro की कीमत 31,990 रुपये है |
ग्राहक इन सारे ऑफर्स को कंपनी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं | यहां Oppo A1k और Oppo A5s को भी 5 प्रतिशत कैशबैक ऑफर किया जा रहा है | नई कॉन्टैक्टलेस सर्विस की बात करें तो ग्राहक वॉट्सऐप या SMS के जरिए डिलीवरी ऑर्डर कर सकते हैं या सर्विस रिक्वेस्ट डाल सकते हैं | वॉट्सऐप चैट नंबर 9871502777 है, वहीं SMS नंबर +91 9540495404 है