‘गई भैंस पानी में’: भैंस की तैराकी देख हैरत में पड़े लोग,वीडियो देख आप भी रह जाएंगे सन्न, देखे वीडियो

0
13

वयारल डेस्क / गई भैंस पानी में…ये कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी |  पर क्या ऐसा कोई वीडियो भी देखा है, जिसमें भैंस सच में पानी में तैर रही हो |   जी हा  ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है | जिसमें एक भैंस की तैराकी देखकर हर कोई हैरान रह गया |इतना ही नहीं इस वीडियो पर लोग जमकर चटकारे भी ले रहे हैं | आमतौर पर भैंसे को हम सबने पानी के अंदर देखा होगा |  ग्रामीण क्षेत्र में तो लोग भैंस के सहारे तैरान तक सीखते हैं |  लेकिन, इस भैंस की तैराकी को देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया | 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर  एक  ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया  है | इस वीडियो में एक भैंस काफी गहराई में पानी के अंदर मुंह डुबोकर तैराकी कर रहा है | भैंस की इस तैराकी ने लोगों को हैरान कर दिया, क्योंकि, शायद इससे पहले लोगों ने भैंस की इस तरह की तैराकी नहीं देखी थी | यह वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है |  खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 लाख 45 हजारों ने देखा है |  वहीं, ढाई हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है |  आलम ये है कि इस वीडियो को लेकर तेजी से शेयर भी कर रहे हैं |  एक यूजर ने लिखा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि भैंस ऐसे भी तैर सकती है |  वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्या आपने इससे पहले इस तरह किसी भैंस को तैरते देखा है?

ये भी पढ़े : जहरीले किंग कोबरा को पकड़ते समय बाल-बाल बचा स्नेक कैचर, एक गलती पड़ सकती थी भारी, लोग इनके साहस को कर रहे है सैल्यूट, देखे वीडियों