Aligarh Meat Factory: मीट फैक्ट्री की पैकेजिंग यूनिट में गैस रिसाव, 50 मजदूर बेहोश, मौके पर बचाव दल

0
21

अलीगढ़ : अलीगढ़ में एक मीट फैक्टरी में अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने से भगदड़ मच गई | इस घटना में 50 मजदूरों के बेहोश होने की खबर आ रही है | भगदड़ और रिसाव को नियंत्रित किये जाने की जानकारी मिल रही है | जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर है | विशेषज्ञ अमोनिया रिसाव को बंद करने में जुटे हैं।मौके पर फैक्टरी में सभी लोग मास्क लगाए हुए हैं, जिससे कोई और इसकी चपेट में ना आ जाए।

महानगर से सटी तालसपुर स्थित अलदुआ मीट फैक्ट्री की पैकेजिंग यूनिट में अचानक अमोनिया गैस का रिसाव से तनाव का माहौल है | 

गैस रिसाव से बेहोश हुईं महिलाओं को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है | डीएम और एसएसपी ने फैक्टरी व अस्पताल जाकर स्थिति का जायजा लिया है।

फैक्टरी में 50 मजदूरों के बेहोश होने की खबर फैलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। जिला अधिकारी (डीएम) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मौके पर पहुंच गए हैं। विशेषज्ञ अमोनिया रिसाव को बंद कर रहे हैं।