गायक Garry Sandhu पर हमला: शो के दाैरान युवक ने पकड़ा गला, अभद्र इशारा करने पर हुआ था विवाद

0
122

मूल रूप से जालंधर के गांव रूडकां कलां के रहने वाले यूके सिटीजन पंजाबी सिंगर Garry Sandhu पर उस समय हमले की कोशिश हुई जब वह ऑस्ट्रेलिया में स्टेज शो कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार हमलावर ने शो के दौरान स्टेज पर चढ़ कर गैरी का गला पकड़ लिया। इस दौरान वहां पर मौजूद सिक्योरिटी ने उन्हें बचाया और हमलावर को काबू किया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, गाना गाते-गाते गैरी ने श्रोताओं की तरफ उंगली करके एक अभद्र इशारा किया। इस पर भड़के युवक ने स्टेज पर चढ़ कर उन पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान हमलावर और गैरी के बीच काफी बहस और गाली-गलौज भी हुई।