नवरात्री की तैयारियों के बीच गरबा और डांडिया में “लव जिहाद”का खतरा ,मध्यप्रदेश की महिला मंत्री की मांग -“पंडालों में परिचय पत्र के आधार पर हो एंट्री”,मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के अगले कदम का इंतज़ार ?….

0
23

ग्वालियर : मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि पंडालों में कोई भी व्यक्ति पहचान छिपाकर प्रवेश ना कर पाए. इसके लिए आयोजन समिति सतर्क रहे और पहचान पत्र के आधार पर ही प्रवेश दे. उन्होंने संगठन बनाकर जागरूकता फैलाने की भी अपील की है | इसी महीने नवरात्र की धूम शुरू हो जाएगी |

एमपी में यह पर्व भक्ति भाव के साथ मनाया जाता है | राज्य में लव-जिहाद को लेकर सरकार ने कड़े कानून बनाये है | बावजूद इसके लव-जिहाद के मामलो को लेकर राजनीति गरमाती रहती है | ताज़ा बयान में  मध्य प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर का कहना है कि गरबा और डांडिया लव जिहाद के नए माध्यम बन गए हैं. उन्होंने कहा है कि गरबा पंडालों में प्रवेश परिचय पत्र के आधार पर ही देना चाहिए. मंत्री उषा ठाकुर ग्वालियर प्रवास पर पहुंची थीं | 

गौरतलब है कि मंत्री उषा ठाकुर बयानों के लिए काफी चर्चा में रहती हैं. फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’, पीएफआई और ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर भी मंत्री की टिप्पणी आ चुकी है. मंत्री उषा ठाकुर के साथ सेल्फी पर फीस का मामला भी सुर्खियों में रह चुका है | ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री उषा ठाकुर ने गरबा आयोजकों को सतर्क और सजग रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि नवरात्र महोत्सव और अन्य धार्मिक आयोजनों में होने वाले गरबा पंडाल लव जिहाद का माध्यम बन गए हैं

.पंडालों में कोई भी व्यक्ति पहचान छिपाकर प्रवेश ना कर पाए. इसके लिए आयोजन समिति सतर्क रहे और पहचान पत्र के आधार पर ही प्रवेश दे |  उन्होंने संगठन बनाकर जागरूकता फैलाने की भी अपील की है | उनकी इस अपील पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्या कदम उठाते है ? यह गौरतलब है |