Ganpati Visarjan: देश भर में गणेश विसर्जन , कहीं ढोलक की थाप, डांस और शंखनाद के साथ बप्पा की विदाई…

0
13

मुंबई / दिल्लीः देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व  धूमधाम के साथ अंतिम चरणों में है | अनंत चौदश पर गणेश जी को विदा किया जा रहा है | महाराष्ट्र से लेकर कई राज्यों में भक्त बेहद उल्लास के साथ बप्पा को विदा करते दिख रहे हैं | गणेश चतुर्थी के दिन एक ओर जहां भगवान गणेश भक्तों के घरों और पंडालों पर स्थापित होते हैं तो वहीं ठीक 10 दिन बाद उन्हें विदा किया जाता है. आज गणेश जी की विदाई का दिन है.

देशभर में विधि विधान से गणेश जी का विसर्जन किया जा रहा है | इस मौके पर नदी ,तालाबों और समुद्र में बप्पा ही नजर आ रहे है |  मुंबई में गणेश प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. भारी संख्या में उमड़ी भीड़ ना सिर्फ विसर्जन क्रिया में भाग ले रही है बल्कि ढोल-नगाड़े के साथ बप्पा की विदाई की जा रही है.

महिलाओं का समूह रंगों से खेलते-नाचते गाते हुए गणेश जी का विसर्जन में शामिल हो रहे है | मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में गणेश उत्सव के समापन के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान गणपति प्रतिमा के विसर्जन में उल्लास के साथ हिस्सा लिया | उधर हैदराबाद में भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है. टैंक बंड रोड से एक तस्वीर सामने आयी जहां बप्पा हवा में रस्सी सहारे झूलते हुए विदाई ले रहे हैं |