छत्तीसगढ़ की  राजधानी रायपुर में गांजा तस्करी का भंडाफोड़ , डॉयरेक्टरेट ऑफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस की बड़ी कार्रवाई , 3 करोड़ का गांजा पकड़ाया… ट्रक समेत 5 तस्कर गिरफ्तार 

0
6

रायपुर। उड़ीसा के रास्ते राजधानी रायपुर से होते हुए देश के विभिन्न राज्यों में गांजा तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है | इस बार पुलिस के अलावा केंद्रीय एजेंसी डॉयरेक्टरेट ऑफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस ने बड़ी कार्रवाई की है | उसने 15 किवंटल गांजा जब्त किया है , जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस बार गांजे की खेप आंध्रप्रदेश के रास्ते छत्तीसगढ़ में दाखिल हुई थी | यह ट्रक रायपुर होते हुए महाराष्ट्र जा रहा था। इस बीच DRI ने दबिश दे दी | माल के साथ 5 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। 

नशे के खिलाफ इस बड़ी कार्रवाई से अवैध कारोबारी हैरत में है | आमतौर पर गांजे की खेप उड़ीसा होते हुए छत्तीसगढ़ दाखिल होती थी , लेकिन इस बार तस्करों ने आंध्रप्रदेश के रास्ते बस्तर होते हुए रायपुर प्रवेश किया था | फिलहाल गिरफ्तार तस्करों से इस अवैध कारोबार के मामले में पूछताछ की जा रही है।