रिपोर्टर_अरविन्द यादव
महासमुंद / महासमुंद के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देश पर वाहनों की चेकिंग हो रही थी| पुलिस के मुताबिक बगैर मास्क पहने व्यक्तियों,संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान रियाज ढाबा गनियरिपाली सिंघोडा के पास ओड़िसा बरगढ़ की ओर से आ रहे पिकअप वाहन क्रमांक ओडी 31 ए 5730 को रोका गया। वाहन में तीन आदमी बैठे थे। इनमें से दो आदमी वाहन छोड़कर भागने लगे। दोनों को पकड़कर वाहन की तलाशी ली गई।
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का कहर पानी- पानी हुआ गॉव, मरीज को चारपाई से एंबुलेंस तक पहुंचाया, फिर भी नहीं बची बैगा युवक की जान
इस वाहन की तलाशी में 70 किलो गांजा बरामद किया गया। वही इस गाड़ी में सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस के मुताबिक आरोपी,विजय भेसेरा,गुरुदेव बाघ सोनपुर ओड़िसा के रहने वाले है इनमे एक आरोपी अमन नरेश गनवीर नागपुर महाराष्ट्र हुडकेश्वर जिले का रहने वाला बताया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। तीनों को जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिंघोडा उपनिरीक्षक चंद्रकांत साहू,सहायक उपनिरीक्षक सनातन बेहरा,आरक्षक रमाकांत त्रिपाठी,चितरंजन प्रधान, सुशांत बेहरा, श्रीकांत भोई,छबिशंकर सागर,सरोज बारीक,प्रशांत सागर का विशेष योगदान रहा ।