रायपुर केंद्रीय जेल में गैंगवार , दो गुटों के बीच चली लाठियां , एक कैदी घायल | 

0
16

रायपुर /  केन्द्रीय जेल रायपुर से एक बार फिर गैंगवार की खबरें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जेल में बंद दो गैंग के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जो कुछ ही देर में खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों गैंग के सदस्यों ने एक दूसरे पर लाठियों और नुकीले हथियारों से हमला कर दिया। इस घटना में कुछ कैदियों के घायल होने की जानकारी मिल रही है, जिन्हें जेल के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उधर जेल प्रबंधन इस तरह की किसी भी घटना से इंकार कर रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक कई गंभीर मामलों में जेल में बंद रक्सेल गैंग के गुर्गों और रफीक गैंग के गुर्गों के बीच पुरानी रंजिश के चलते यह खूनी संघर्ष हुआ। जेल के सूत्रों के मुताबिक गिलास को काटकर चाकूनुमा हथियार बनाया गया था। इससे संजय रक्सेल और उसके गुंडों ने रफीक और उसके गुर्गों के ऊपर हमला कर दिया।

दोनों गुटों में हुई मारपीट में रफीक नाम के युवक को मामूली चोटें आई है। बताया जा रहा है कि बैरक नंबर एक और तीन में रफीक गैंग और बैरक नंबर दो में रक्सेल गैंग के गुर्गे बंद हैं। फ़िलहाल सभी घायल कैदियों को अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है ।