नई दिल्ली: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और भारत का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी आखिकार भारतीय अधिकारियों के चंगुल में पहुंच ही गया है. अमेरिका से डिपोर्ट कर अनमोल को आज दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट लाया गया, जहां NIA अधिकारियों ने उसे हिरासत में लिया है. बता दें, 2022 से फरार चल रहा अनमोल इस मामले में गिरफ्तार होने वाला 19वां आरोपी है.

एनआईए की हिरासत से गैंगस्टर अनमोल की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह सफेद स्वेटर, काली जींस पहने हुए हैं और उसका गर्दन मायूसी से झुका हुआ दिख रहा है. NIA ने मार्च 2023 में अनमोल के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. जांच में यह साफ हुआ था कि अनमोल ने आतंकी घोषित किए जा चुके गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर 2020 से 2023 के बीच देश में कई आतंकी वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय भूमिका निभाई थी. सूत्रों के अनुसार, पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के बाद NIA उसकी कस्टडी लेगी. उसके खिलाफ 18 से ज्यादा केस दर्ज हैं, जिनमें हथियारों की आपूर्ति और लॉजिस्टिक सपोर्ट का आरोप हैं. NIA अधिकारी ने कहा, ‘अनमोल लॉरेंस बिश्नोई का मुख्य ओवरसीज हैंडलर था. वह एक्सटॉर्शन, थ्रेट्स और असाइनमेंट्स को एन्क्रिप्टेड चैनलों से कंट्रोल करता था. अब उसकी कस्टडी में कई राज खुलेंगे.’
