दिल्ली में मुफ्त मिलेगा ‘गंगाजल’, फरवरी से ग्रेटर नोएडा से होगी शुरुआत, गंगाजल सप्लाई की बड़ी योजना ले रही मूर्तरूप, 6 की जगह अब 12 घंटे  गंगा जल की सप्लाई, इन इलाको में पहले मुहैया होगा पानी 

0
5

नोएडा / केंद्र सरकार जल्द ही दिल्ली में लोगो को मुफ्त गंगाजल पिलाएगी | फ़िलहाल इसकी शुरुआत ग्रेटर नोएडा से हो रही है | आखिर कर 10 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद ग्रेटर नोएडा में गंगाजल की सप्लाई शुरु होगी | जानकारी के मुताबिक अगर हालत सामन्य रहे तो फरवरी से गंगाजल की सप्लाई शुरु हो जाएगी | इसकी आपूर्ति 1 से लेकर 122 सेक्टर और 19 गांवों तक की जा रही है | शुरुआत में ग्रेनो और ग्रेनो वेस्ट में 6 की जगह 12 घंटे तक पानी की सप्लाई होगी | हालांकि इसके लिए जल बोर्ड मामुली शुल्क लेने पर विचार कर रहा है | 

दरअसल 2015 में शुरु होने वाली यह योजना ज़मीन अधिग्रहण के चलते लगभग पांच साल लेट हो गई | जानकारों के मुताबिक सभी सेक्टर और 19 गांवों को गंगाजल देने की इस योजना पर करीब 350 करोड़ रुपये का खर्च आएगा | बताया जाता है कि 2010 में यह योजना शुरु हुई थी | योजना पर जर्मनी की एक संस्था और एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने काम किया है. सिर्फ ग्रेनो तक गंगाजल लाने का खर्च करीब 290 करोड़ रुपये है | 

ग्रेटर नोएडा में रोजाना 85 क्यूसेक गंगाजल लोगो को मिलेगा | जानकारों की मानें तो अभी तक ग्रेनो में 70 क्यूसेक ग्राउंड वॉटर की सप्लाई हो रही है | लेकिन पीने में यह पानी खारा है | ग्रेनो में 85 क्यूसेक गंगाजल की सप्लाई होने से लोगो को भरपूर पानी मिलेगा | ग्रेनो तक गंगाजल लाने के लिए गाज़ियाबाद में देहरा के पास से पाइप लाइन डाली गई है | यहां गंगाजल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया गया है | बताया जाता है कि ग्रेटर नोएडा के बाद एनसीआर में गंगाजल योजना मूर्तरूप लेगी |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में फ़िलहाल नहीं खुलेंगे स्कूल , ऑनलाइन पढाई का दौर रहेगा जारी , जल्दबाजी में नहीं है सरकार , दूसरे राज्यों की तुलना में प्रदेश की स्थिति कुछ अलग ,  मुख्यमंत्री बघेल ने साफ़ किया – विचार-विमर्श  कर खोला जायेगा स्कूल