जशपुर में युवती के साथ हुआ गैंगरेप ,पंचायत ने पीड़िता को ही जुर्माने भरने का सुनाया फरमाना 

0
20

जशपुर |  देश भर से रेप और हत्या की अजीबोगरीब घटनाएं सामने आ रही हैं |   छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक लड़की के साथ रेप हुआ ,लेकिन समाज की पंचायत ने  उसका बहिष्कार कर दिया और कहा अगर लड़की जुर्माना देगी या उससे रिश्ता खत्म कर देगी, तभी उसे समाज में जीने का हक दिया जाएगा |  वरना गांव से बाहर निकाल दिया जाएगा |  इस फरमान की वजह ये है कि लड़की का रेप हुआ था, और पीड़िता ने गैंगरेप मामले में आरोपियों पर थाने में FIR  दर्ज करवा दी थी । हालांकि कहा यह जा रहा है कि आरोपियों ने अपने रसूख का इस्तेमाल पंचायत के लोगों पर करके खुद के बचाव के लिए यह रास्ता अख्तियार किया है ।

जानकारी के मुताबिक युवती के साथ दो युवकों ने 2 नवंबर को उसके साथ कुछ युवको ने गैंगरेप किया | इसके बाद पीड़िता ने आरोपी संदीप और किशोर नामक युवकों के खिलाफ पीड़िता ने जशपुर के कोतवाली थाने मेंFIR दर्ज करवा दिया और उसके समाज के लोगों को यही नागवार गुजरा और समाज की बैठक कर आरोपियों के साथ ही साथ पीड़िता पर भी जुर्माना ठोंक दिया । बहरहाल इस मामले पर गांव में चुप्पी है और पुलिस ने भी सामाजिक पंचायत पर कोई एक्शन नहीं लिया है ।