Site icon News Today Chhattisgarh

13 साल की लड़की के साथ गैंग रेप, 8 आरोपियों में पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी भी शामिल, FIR दर्ज होने के बाद सभी फरार

भुवनेश्वर / देश में महिलाएं अब सुरक्षित नहीं ये कहना गलत नहीं होगा। आए दिन देश में महिलाएं-बच्चियां हवश के दरिंदों का शिकार हो रही हैं। हर दिन के साथ देंश के किसी न किसी हिस्सें में महिलाएं और बच्चियां हैवानियत और दरिंदगी का शिकार हो रही हैं। इस बीच ओडिशा के भुवनेश्वर से एक और शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है।

ओडिशा के भुवनेश्वर की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि मार्च और अप्रैल के बीच उसकी 13 साल की बेटी के साथ 8 लोगों ने बार-बार सामूहिक बलात्कार किया। इन 8 आरोपियों में 2 मीडिया हाउस के कर्मचारी हैं। इसके अलावा एक पुलिस अधिकारी, 2 उसके परिचित और दो सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।

शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपियों ने मार्च और अप्रैल के महीने में उसकी नाबालिग बेटी के साथ बार-बार यौन उत्पीड़न किया और उन्होंने उसे इसके बारे में किसी को न बताने की धमकी भी दी। पीड़ित बच्ची ने हाल ही में अपने माता-पिता को अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद उसकी मां ने महिला पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया और 30 अगस्त को शिकायत दर्ज करवाई।

भुवनेश्वर शहर के पुलिस उपायुक्त उमाशंकर दाश ने कहा कि पीड़िता ने आरोपियों का कुछ विवरण दिया है और उन्हें पहचानने और पकड़ने के लिए पुलिस के प्रयास जारी हैं। मामले की जांच एक विशेष टीम द्वारा की जा रही है। बयान दर्ज कराते हुए उसने आरोप लगाया है कि आरोपियों में से दो एक मीडिया संगठन से हैं जबकि अन्य एक पुलिसकर्मी और उसके दो सहयोगी और दो सुरक्षाकर्मी हैं। उसकी चिकित्सकीय जांच की गई है।

ये भी पढ़े : रायपुर में अस्पतालों और ICU के फूल होने के बाद अब श्मशान घाट भी फूल, रोजाना 25 से अधिक शवों के अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन को करनी पड़ रही है कड़ी मशक्कत

आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभी तक पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की है।

Exit mobile version