Site icon News Today Chhattisgarh

सरकारी अस्पताल के शव वाहन में सामूहिक बलात्कार , लिफ्ट देने का झांसा देकर आदिवासी युवती से गैंगरेप , एम्बुलेंस में चीख पुकार सुनकर लोगों ने रोका रास्ता , मौके पर एम्बुलेंस छोड़कर भागे आरोपी आखिरकर गिरफ्तार 

कवर्धा /  छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में लिफ्ट देने का झांसा देकर एक आदिवासी युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है | बलात्कारियों ने इस घिनौनी हरकत को सरकारी शव वाहन में अंजाम दिया | पीड़ित युवती छत्तीसगढ़ की सरहद पर मध्य प्रदेश के ग्राम मवई से मेला देखने गई थी | लौटते वक्त अपने गृह गांव दलदली से पहले मार्ग से गुजर रही एम्बुलेंस इस युवती के करीब रुकी | इसमें सवार ड्राइवर ने इस युवती को लिफ्ट देने का झांसा दिया | सुरक्षित घर छोड़ देने के वादे के कारण यह युवती उस एम्बुलेंस में सवार हो गई | बताया जाता है कि रास्ते में इस एम्बुलेंस में सवार अन्य दो युवक उस पर झपट पड़े | तेज रफ़्तार शव वाहन से चीख-पुकार की आवाज सुनकर राहगीरों को शक हुआ | उन्होंने इस शव वाहन का पीछा किया | कुछ देर बाद मार्ग में स्थित स्थानीय एक अन्य गांव के ग्रामीणों ने इस एम्बुलेंस को घेरकर रोक लिया। 

मुश्किल में देख शव वाहन में सवार तीनों बलात्कारी वाहन छोड़कर मौके से भाग निकले। ग्रामीणों ने फौरन पीड़ित युवती को इस वाहन से बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी | मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस को कब्जे में लेकर उसमे सवार तीनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है । 

बताया जाता है कि पीड़ित युवती एक सरकारी स्कूल में शिक्षक है | कबीरधाम जिले की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के ग्राम मवई  में वो अपनी कुछ सहेलियों के साथ मेला देखने गई थी। शाम करीब 7.30 बजे वह अकेले अपने गांव लौट रही थी। तभी वहां से निकल रहे मुक्तांजलि शव वाहन उसके पास आकर रुकी। वाहन में 3 लोग सवार थे। मुख्य आरोपी आदित्य उर्फ आलोक ने लिफ्ट देने के बहाने युवती को शव वाहन के अंदर ले गया। इसके बाद चलती गाड़ी में आलोक  समेत अन्य आरोपियों ने युवती से दुष्कर्म किया।

पुलिस ने मुख्य आरोपी भोरमदेव ग्राम कटगो पोस्ट राजानवागांव निवासी आदित्य उर्फ आलोक व ग्राम बकेला थाना तरेगांव निवासी राजाराम और वाहन चालक मनहरन कुमार को वारदात के बाद उनके घरों से गिरफ्तार किया है |  

जांच में पाया गया कि मुक्तांजलि वाहन सामुदायिक अस्पताल ग्राम बोड़ला जिला कवर्धा की है। स्थानीय अस्पताल के बीएमओ डॉ. पीएल कुर्रे के मुताबिक वाहन चालक मनहरण कुमार अस्पताल में बिना रवानगी दर्शाए मुक्तांजलि शव वाहन लेकर अपने साथियों के साथ मेला देखने गया था | 

Exit mobile version