मध्यप्रदेश में गैंगरेप, एक युवती से 7 दरिंदों ने किया गैंगरेप, भाई ने किया विरोध तो पिटाई कर कुंए में फेंका, पांच गिरफ्तार, दो आरोपियों की तलाश में पुलिस

0
30

बैतूल वेब डेस्क / मध्य प्रदेश में लॉक डाउन के बीच सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है | मामला बैतूल का है | यहाँ पेट्रोल पम्प के करीब एक युवती गैंगरेप का शिकार हुई है | पीड़ित लड़की अपने गांव से भाई के साथ पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल लेने आई थी | तभी कुछ लोगों ने उसके भाई के साथ मारपीट की और उसे कुंए में फेंक दिया | भाई को घायल करने के बाद आरोपियों ने उस युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया | पुलिस ने इस दुष्कर्म में सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसमें 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है |

इनमें तीन आरोपी नाबालिग हैं | जबकि बाकी दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है | जानकारी के मुताबिक सभी आरोपी मजदूरी का काम करते थे | ये सनसनीखेज घटना बैतूल क्षेत्र में पाढर के पास की बताई जा रही है | पाढर के करीबी गांव से युवती अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पम्प आई थी | जानकारी के मुताबिक पहले तीन और उसके बाद चार इस तरह से कुल 7 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया | बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले युवती के भाई के साथ मारपीट की औऱ फिर उसे पास ही एक कुए में फेंक दिया था | 

पीड़िता ने पुलिस के पास मामला दर्ज कराया है | पीड़िता का पुलिस ने मेडिकल कराकर आगे की जांच शुरू कर दी है | इस घटना के चश्मदीद गवाह पीड़िता के भाई का कहना है, ‘हम बुधवार की रात सवा आठ बजे अपनी बहन के साथ पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने गए थे | इसके बाद वापस आते समय में हमारी मोटरसाइकिल की हेड लाइट खराब हो गई थी जिसे हम रुककर सुधार रहे थे | उसके मुताबिक ‘हमारे पीछे दो मोटर साइकिल से 7 लोग आए | उनमें से तीन लोगों ने पहले मेरे साथ गाली गलौज की | उसके बाद मुझे पकड़ कर कुएं में फेंक दिया और मेरी बहन को ले गए | मैं कुएं से बाहर निकला और परिवार को फोन किया तो मेरा भाई और एक बहन मेरे पास पहुंचे |

ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, उधार की सीमा जीएसडीपी के 6 प्रतिशत और वित्तीय घाटा 5 प्रतिशत रखने का किया अनुरोध

हम लोगों ने इनकी तलाश शुरू कर दी जिसमें एक आरोपी लोकेश पकड़ में आ गया | उससे आधार कार्ड लिया | लोकेश को उन्होंने पकड़ कर रखा था, जैसे ही पुलिस को फोन किया वैसे ही आरोपी झटक कर भाग गया | इधर घटना के बाद लॉकडाउन के दौरान हुए इस रेप कांड से इलाके में सनसनी फैल गयी है | लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब लॉकडाउन है तो सात लोग दो मोटरसाइकिल पर कैसे घूम रहे थे | फिलहाल पुलिस इसकी भी जांच कर रही है | बैतूल के एसडीओपी विजय पुंज का कहना है, ‘पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है | आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है |  उन्होंने बताया कि पांच आरोपी गिरफ्तार किये गए है, दो की तलाश जारी है |