युवती को नशीला इंजेक्शन लगाकर 2 दिन तक किया गैंगरेप , तबीयत बिगड़ने पर घर के बाहर फेंका , भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित चार पर केस दर्ज

0
25

शहडोल / मध्यप्रदेश के शहडोल से हैवानियत का मामला सामने आया है | यहां जैतपुर थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है | मिली जानकारी के अनुसार लड़की को शराब पिलाकर और नशीला इंजेक्शन देकर चार लोगों ने उसके साथ 2 दिन तक गैंग रेप किया | जब पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी तब आरोपी उसे घर के बाहर फेंक कर फरार हो गए | इस मामले में कई बड़े नाम सामने आए हैं | शहडोल एएसपी मुकेश वैश्य के मुताबिक जैतपुर थाना क्षेत्र के गड़ाघाट स्थित राजेश शुक्ला के फार्म हाउस पर इस घटना को अंजाम दिया गया |

एएसपी के मुताबिक युवती ने जैतपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय त्रिपाठी और उनके तीन अन्य साथियों मुन्ना सिंह, राजेश शुक्ला, मोनू महाराज पर अपने साथ गैंगरेप करने का आरोप लगाया है | पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (रेप) , 342 (बंधक बनाना) और 34 (कई लोगों द्वारा एक ही नीयत से किया गया अपराध) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुटी है | राजेश शुक्ला पेशे से शिक्षक है, जिसके फार्म हाउस पर युवती के साथ गैंगरेप किया गया |

पीड़ित युवती के मुताबिक 18 फरवरी की शाम करीब 7:30 बजे वह अपने घर के बाहर दुकान से कुछ सामान लेने निकली थी | उसी समय एक कार से कुछ लोग उतरे और पीड़िता का मुंह दबाकर जबरन कार में बैठा लिया | कार सवार युवती को जैतपुर से करीब 8 किमी दूर गाड़ाघाट स्थित फार्म हाउस लेकर गए | फिर नशे का इंजेक्शन देकर उसके साथ दो दिन तक दुष्कर्म किया | 20 फरवरी को लड़की की तबीयत बिगड़ी | इसके बाद आरोपी रात 9:30 बजे के करीब बेहोशी की हालत में पीड़िता को उसके घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए |