woman drink alcohol : युवती को जबरन शराब पिलाकर गैंगरेप,1 गिरफ्तार 4 फरार

0
7

बाराबंकी  : 4 नौजवान लड़को ने एक युवती को जबरन शराब पिलाई और उसके साथ गैंगरेप किया | पुलिस ने नामजद आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं बाकी तीन आरोपियों की तलाश में दबिश की जा रही है |

बताया जाता है कि पति के घर में नहीं होने पर एक युवती अपने परिचित के साथ सैर -सपाटे के लिए निकल गई | उसके दोस्त ने उसे मौज -मस्ती के लिए आउटर स्थित सरोवर में ले गया था | यहाँ उसके तीन और दोस्त मिल गए | उन्होंने युवती को जबरन शराब पिलाकर उसका गैंगरेप किया | घर पहुंचने पर युवती ने इस घटना के बारे में अपने पति को बताया | इसके बाद पति -पत्नी दोनों थाने पहुँच गए | उन्होंने पुलिस में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने नामजद आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं बाकी तीन आरोपियों की तलाश में दबिश तेज कर दी है | 

पीड़िता ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि वह बाराबंकी के बदोसराय कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है | वो अपने घर में अकेली थी | उस समय उनका परिचित युवक ने बहाने से सैर -सपाटे के लिए बुलाया | जहां उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे जबरन शराब पिलाई | फिर बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी दबंग प्रवृति के हैं, इसलिए वह कुछ समय तो चुप रही, लेकिन अपने साथ हुआ अन्याय उसे बर्दाश्त नहीं हुआ | उसने पूरा घटनाक्रम अपने पति को बता दिया. इसके बाद पति के साथ थाने पहुंच कर आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर दी है |

बताया जाता है कि उसका पति लखनऊ में नौकरी करता है | इसलिए वह घर में अक्सर अकेली ही रहती है | एक सप्ताह तक पति के ना होने के चलते वो घूमने -फिरने के लिए इस युवक पर विश्वास कर बैठी ,वारदात के दंश से अकेले जूझती रही, आख़िरकार उसने अपने पति को घटना की जानकारी दी | बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है | उन्होंने बताया कि आरोपी पहले से महिला के संपर्क में था. उसने महिला को एक मोबाइल फोन भी दिया था, जिससे वह अक्सर बात करता था. उसने अपनी बातों में फंसा कर उस दिन उसे एकांत में बुलाया | लेकिन अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ रेप किया | उन्होंने कहा कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी गई है |