100 से ज्यादा LPG गैस सिलेंडर चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 6 लोग गिरफ्तार, तफ्तीश में जुटी पुलिस

0
6

मुर्शिदाबाद / पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया, जिसने मुर्शिदाबाद के एक गोदाम से 100 से ज्यादा एलपीजी सिलेंडर चोरी किए थे | इस मामले में दो जिलों से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है | एक रिपोर्ट के मुताबिक जंगीपुर के एसपी ने इस मामले में कहा कि 132 एलपीजी सिलेंडर इंडेन गोदाम से चुराए गए थे | उन्होंने कहा कि लगभग 123 सिलेंडर बरामद किए गए हैं | इसके अलावा 340 ओवन रेगुलेटर और एक इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन भी बरामद की गई है |

अधिकारी ने बताया कि सभी सिलेंडर 17 अगस्त को फरक्का के एक इंडेन गोदाम से चुराए गए थे | जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें एक ब्लेड मिला जिसे आरोपी ने गोदाम के ताले तोड़ने के लिए इस्तेमाल किया था | कुछ स्थानीय दुकानों के साथ शुरुआती पूछताछ से पता चला है कि एक श्यामल मोंडोल नामक शख्स ने 15 अगस्त को ब्लेड खरीदा था |

ये भी पढ़े : विवाहिता को अपहरण कर गैंग रेप, पति से समझौते के बहाने रिश्तों को किया कलंकित, मामला दर्ज, आरोपी फरार

आरोपी से पूछताछ के दौरान पुलिस को अन्य लोगों के नाम बताए जो गिरोह का हिस्सा थे | सूचना के आधार पर पुलिस ने मुर्शिदाबाद और मालदा से चोरी के सिलेंडर खरीदने वाले दो लोगों समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है | फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है |