
Ganesh Chaturthi 2025: रेलवे की बड़ी घोषणा, 380 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
भारतीय रेलवे ने गणेश चतुर्थी 2025 के मौके पर यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे ने घोषणा की है कि इस बार कुल 380 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये विशेष सेवाएं 11 अगस्त 2025 से शुरू होंगी और त्योहार नजदीक आने पर ट्रेनों की संख्या और भी बढ़ाई जाएगी।
रेलवे ने बढ़ाई गणपति स्पेशल ट्रेनों की संख्या
गणपति उत्सव के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे हर साल अतिरिक्त ट्रेनें चलाता है।
- 2023 में 305 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं।
- 2024 में यह संख्या बढ़कर 358 हो गई।
- 2025 में यह बढ़कर 380 पर पहुंच गई है।
इस बार,
- मध्य रेलवे सबसे ज्यादा 296 ट्रेनें चलाएगा।
- पश्चिम रेलवे 56 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।
- कोंकण रेलवे (KRCL) 6 ट्रेनें चलाएगा।
- दक्षिण पश्चिम रेलवे 22 ट्रेनें चलाएगा।
गणपति स्पेशल ट्रेनें किन स्टेशनों पर रुकेंगी?
कोंकण रेलवे पर चलने वाली ये विशेष ट्रेनें कोलाड, इंदापुर, मानगांव, चिपलून, कंकवली, सिंधुदुर्ग, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, मडगांव, कारवार, उडुपी और सुरथकल सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी।
कब है गणेश चतुर्थी 2025?
गणपति उत्सव इस साल 27 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक मनाया जाएगा। भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पहले से ही 11 अगस्त से स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की है।
यात्रियों के लिए सुविधा
गणपति स्पेशल ट्रेनों का रूट और टाइम टेबल यात्री IRCTC वेबसाइट, रेलवन ऐप और कम्प्यूटरीकृत PRS काउंटर से देख सकते हैं। रेलवे का कहना है कि वह त्योहार के समय यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और समय पर यात्रा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।