गांधीनगर: Gandhinagar LoK Sabha Result: गुजरात से लोकसभा चुनाव का दूसरा परिणाम सामने आ गया हैं। यहाँ बीजेपी ने अपना खाता लाखों से खोला हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर से 3 लाख 71 हजार 978 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार को पटखनी दी हैं। अमित शाह को यहाँ कुल 4 लाख 44 हजार 239 वोट हासिल हुए हैं। इसके पूर्व एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन पत्र ख़ारिज हो जाने से बीजेपी उम्मीदवार की एक तरफ़ा जीत हो गई थी।
आठरहवीं लोकसभा के चुनाव में कुल 543 निर्वाचन क्षेत्रों में 64.2 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार को प्रयोग किया गया जिनमें 31.2 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल थी। सूरत की लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। एग्जिट पोल के अनुमान को मानें तो NDA सरकार बना सकती है। लेकिन अब देखना गौरतलब होगा कि क्या पीएम मोदी तीसरी बार जीतकर रिकॉर्ड बना पाएंगे या फिर BJP 2.0 का सफर यहीं थम जाएगा।