गब्बर सिंह रिटर्न, चम्बल में आतंक का राज फिर शुरू करने की कवायद में जुटा, पुलिस ने सर्चिंग के दौरान बीहड़ में 200 बीघा फसल नष्ट कराई, फिर भी गिरफ्त से दूर, राजस्थान,मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश अलर्ट पर…

0
11

जयपुर/भोपाल ब्यूरो:- चम्बल के बीहड़ (Chambal Ghati) में अब फिर से दस्युराज की आहट सुनाई पड़ रही है. चम्बल घाटी में तीन जिलों की पुलिस कुख्यात डकैत जगन गुर्जर(Jagan GurJar) को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के लिए अभियान चला रही है. राजस्थान के धौलपुर में कुख्यात डकैत जगन गुर्जर को तलाश में पुलिस दिन-रात एक किए हुए है.

बीते दो हफ्ते से राजस्थान के डकैत जगन गुर्जर की तलाश की जा रही है. पुलिस चंबल के बीहड़ों में कांबिंग कर रही है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है. राजस्थान में चम्बल घाटी से उसके मध्य प्रदेश की सरहद में छिपे होने की भी खबर आ रही है.

चम्बल घाटी का हिस्सा तीन राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ है. डकैत जगन गुर्जर ने बीते दिनों राजस्थान के एक कांग्रेसी विधायक के खिलाफ एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया था, इसके बाद से उसकी धर-पकड तेज हो गई है.

कुख्यात डकैत जगन गुर्जर का कई नेताओं से गठजोड़ भी चर्चा में है. हाल ही में उसने सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो जारी किया था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सुर्खियों में आए डकैत जगन गुर्जर की तलाश में सैकड़ों पुलिस कर्मी जुटे है.

उसके ठिकाने तलाशने के लिए तीन जिलों की पुलिस जुटी हुई है. धौलपुर, भरतपुर और करौली पुलिस के जवान चंबल के बीहड़ों की खाक छान रहे हैं. दुर्गम बीहड़ों में डकैत को ढूंढ़ पाना पुलिस के लिए चुनौती भरा नजर आ रहा है.

22 जनवरी 2022 को बाड़ी के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद जगन गुर्जर सुर्खियों में आया था. वो चार बार जेल जा चुका है. पुलिस जगन को कभी पकड़ नहीं पाई. जगन ने चारों बार आत्म समर्पण किया है, हालाकि धौलपुर एसपी शिवराज मीणा जल्द ही जगन को गिरफ्तार करने का दावा कर रहे हैं.

धौलपुर जिले की सीमा में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश तक डांग का 133 किलोमीटर का क्षेत्र है. इसमें पुलिस की 6 टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. कयास लगाया जा रहा है कि वो मध्यप्रदेश के हिस्से वाले चम्बल के बीहड़ों में दाखिल हो गया है. बीहड़ों में वो नए दस्युराज की नीव डाल रहा है. यह सरकार के लिए भी खतरे की घंटी है. सूत्रों के मुताबिक़ चम्बल घाटी फिर डाकुओं से गुलज़ार होने जा रहे है. नए डकैत अपने गिरोह को मजबूत करने में जुटे है. इनमे केशव गुर्जर का भी नाम सामने आया है.

जगन की तरह राजस्थान का मोस्ट वांटेड केशव गुर्जर भी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है. करीब एक वर्ष पहले गोली लगने से डकैत केशव गुर्जर घायल भी हुआ था. कई बार पुख्ता जानकारी के बाद भी पुलिस अब तक उसे नहीं पकड़ पाई है.धौलपुर जिले के चंबल के बीहड़ों में डकैत केशव गुर्जर का खौफ है. उसके भी राजनैतिक दोस्तों की कमी नहीं बताई जा रही है.