देश के भावी कलेक्टर, एसपी और DFO दिल्ली की ठिठुरती ठंड और कोहरे में कर रहे धरना प्रदर्शन

0
24

दिल्ली : देश के भावी कलेक्टर, एसपी, DFO और अखिल भारतीय सेवाओं के भावी अफसर इन दिनों दिल्ली की ठिठुरती ठंड और कोहरे के बीच धरना प्रदर्शन में जुटे है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे ऐसे अभ्यर्थियों द्वारा दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में जुटे है। यहाँ उनके द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। अभ्यर्थियों की मांग है कि एक एक्स्ट्रा अटेंप्ट उन्हें दिया जाए. उनका कहना है कि कोरोना काल के दौरान वे परीक्षा नहीं दे सके थे। इसके कारण उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के एक अटेंप्ट को गंवा दिया। उनका कहना है कि लॉकडाउन के कारण हजारों अभ्यर्थी तैयारी न कर सकें। ऐसे में उन्हें अतिरिक्त समय दिया जाए। 

परीक्षार्थियों की दलील है कि कोरोना के कारण देश भर में अभ्यर्थी, बड़ी संख्या में प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि अपनी समस्या को लेकर उन्होंने 100 से अधिक सांसदों को अपनी पीड़ा सुनाई। इन सांसदों ने उनके मामले पर संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि सांसदों की एक समिति के गठन करने व उसके रिपोर्ट का हवाला भी उन्हें दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी अब तक इसे लागू नहीं किया गया है। 

राजेंद्र नगर में यूपीएससी परीक्षार्थियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर पखवाड़े भर से धरना दिया जा रहा है। हालांकि पिछले साल से ही कई मौको पर परीक्षार्थियों का यहाँ जमघट लगा रहा। लेकिन अब ओल्ड राजेंद्र नगर, मुखर्जी नगर समेत अन्य स्थानों पर रहने वाले परीक्षार्थी रोजाना आस – पास के इलाको में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।