
उपेंद्र डनसेना
रायगढ़। नगरीय निकाय चुनाव लिए विगत दिनों वार्डो का आरक्षण संपन्न हुआ है। इसके बाद से ही वार्डों में टिकट के दावेदारों को लेकर घमासान मचा हुआ है।
गली मोहल्ले में राजनीतिक चर्चाओ का दौर चल रहा है। सभी दावेदार अपने आप मजबूत बता रहा है और अपनी लोकप्रियता को साबित करते हुए पार्टी को जिताने का दावा कर रहे है।
इस कड़ी में वार्ड नंबर 29 जेलपारा से भाजपा के सक्रिय सदस्य रायगढ़ चक्रधर जूटमिल मंडल के युवा अध्यक्ष एवं अधिवक्ता राजेश जाटवर ने भी भाजपा से अपनी दावेदारी प्रस्तुत की गई है।
देखा जाए तो राजेश जाटवर विगत 20 वर्षों से ज्यादा समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं और अपने वार्ड में चुनाव के समय प्रभारी का दायित्व भी बखूबी निभा चुके भी हैं राजेश जाटवर पार्टी का कोई भी बैठक,आंदोलन हो उसमें शामिल होते हैं और अपने वार्ड में पार्टी को 20 वर्षों से मजबूती प्रदान करने में लगे हुए हैं। इसके अलावा राजेश जाटवर पढ़े लिखे युवा चेहरा है और इस चुनाव में सशक्त भूमिका निभा सकते हैं। जिसका लाभ भाजपा को मिल सकता है।