भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्‍या को लगा तगड़ा झटका, लंदन में प्रत्यर्पण का केस हारा, भारत वापसी का रास्‍ता साफ 

0
4

दिल्ली वेब डेस्क / भारत से फरार विजय माल्या को ब्रिटेन की अदालत से बड़ा झटका लगा है | उसे प्रत्यर्पण के केस में हार मिली है | ऐसे में अब विजय माल्या के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है | भगोड़े शराब कोरोबारी विजय माल्या ने भारत के हवाले किए जाने के आदेश खिलाफ ब्रिटेन के हाई कोर्ट में अपील दायर की थी, जिसे अदालत ने आज ठुकरा दिया | 

भारत विजय माल्या के प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटा है | विजय माल्या  करीब पांच साल से लंदन में है, जहां उसके खिलाफ प्रत्यर्पण का मुकदमा चल रहा था | माल्या पर 13 भारतीय बैंकों का करीब 9 हजार करोड़ बकाया है | 

ये भी पढ़े : खुद को शीशे में देखकर जोर से चिल्लाईं शिल्पा शेट्टी, कुछ ऐसी आ रही थीं नजर

भारत की अदालत माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर चुकी है और धन शोधन रोकथाम अधिनियम से संबंधित मामलों में उसकी संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही भी शुरू कर चुकी है |