टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी स्टालिश्ट कपड़ों और खूबसूरती को लेकर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय ने पिंक कलर की ड्रेस में करवाया फोटोशूट, फैन्स का यूं आया रिएक्शन

0
13

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय अकसर अपनी फैशन और स्टालिस्ट कपड़ों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं | एक बार फिर से मौनी ने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं |

हाल ही में मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पिंक कलर की ड्रेस में कई फोटो शेयर की है जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं | इन फोटोज में एक्ट्रेस का बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और वह फोटो पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं | मौनी रॉय ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘मेरा खाना मत चुराना’  

मौनी रॉय की जबरदस्त फैन फोलोइंग हैं और इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फोटो शेयर करने के कुछ ही समय बाद उनकी तस्वीरें वायरल होने लगी और देखते ही देखते 24 घंटों में ही इन तस्वीरों को 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं | मौनी वाकई इन तस्वीरों में न केवल स्टाइलिश नजर आ रही हैं बल्कि वो खूबसूरत भी लग रही हैं | वो खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं इसलिए अपने फैंस को इस तरह के सरप्राइज़ देती रहती हैं |

मौनी रॉय की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में लंदन कॉन्फिडेंशियल नाम की सीरीज़ में नज़र आई थीं जिसमें लोगों ने उनके काम की काफी तारीफ की थी | यह सस्पेंस से भरपूर थी जिसमें लोगों का काफी मज़ा आया | वो नागिन सीरियल से घर घर में फेमस हुई थी और बाद में उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया | उन्होंने अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार के साथ फिल्मी करियर की शुरुआत की थी | फिल्म थी गोल्ड |