CG News : आज से नए समय पर खुले स्कूल, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश

0
17

रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ की राजधानी में रायपुर में आज से नए समय पर सभी स्कूल खुलेंगे। गर्मी के चलते रायपुर के स्कूल समय में परिवर्त किया गया। आज से सुबह साढ़े 7 बजे से साढ़े 11 बजेे तक स्कूल लगेंगे। जिल स्कूलों में दो पाली में कक्षओं का संचालन हो रहा है वहां सुबह साढ़े 7 से साढ़े 11 तक पहली पाली और साढ़े 11 बजे से साढ़े 4 बजे तक दो पालियों में कक्षाओं का संचालन होगा। रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया।