नए साल से जा सकेंगे सात समुंदर पार, देशी – विदेशी सभी विमान सेवाएं पूरी तरह से होंगी शुरू, जल्द विमान सेवाएं बहाल करने में जुटा विमानन मंत्रालय, मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया – किस तरह से गुलजार होंगे एयरपोर्ट

0
10

नई दिल्ली / लॉकडाउन के दौरान से लड़खड़ाया विमानन उद्योग अब बहाली की ओर बढ़ रहा है | नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उम्मीद जताई है कि इस साल के अंत या नए साल की शुरुआत से विमान सेवाएं कोविड से पहले दौर वाली स्थिति में आ जाएंगी। उनकी माने तो इंटरनेशनल विमान सेवा भी सुचारु ढंग से काम करेगी | हरदीप पूरी ने कहा कि दिवाली से दो या तीन दिन पहले तक हमने क्रमबद्ध तरीके से 2.25 लाख यात्रियों को सेवाएं दी है। उनके मुताबिक मंत्रालय अब तक 70 फीसदी विमान सेवा बहाल कर चुका हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि 31 दिसंबर या इसके दो हफ्तों के अंदर यह सेवा पूरी तरह से बहाल हो जाएगी। लेकिन इसके लिए मौजूदा सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा | 

मंत्री हरदीप सिंह पुरी

इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस द्वारा आयोजित डेक्कन वार्ता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद करते हुए पुरी ने कहा कि हम विमानन क्षेत्र का जीडीपी वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके मुताबिक भारत और अमेरिका के बीच सालाना विमान यातायात लगभग सात अरब डॉलर का है जिसमें भारतीय विमानन कंपनियों की हिस्सेदारी महज 17 फीसदी है। भारतीय विमानन कंपनियों और निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा ज्यादा कमाई नहीं करने का कोई कारण उन्हें नजर नहीं आता है। उन्होंने कहा कि इससे जुड़ी कुछ नीतियों में ही खामियां हैं। इसे जल्द दूर कर लिया जायेगा | उन्होंने कहा कि अगले कुछ वर्षों में देश के विमानन क्षेत्र में तेजी आएगी और देश को 100 नए हवाई अड्डे मिल जाएंगे। इसके साथ ही देश में उड़ानों की संख्या 750 से बढ़कर 2000 हो जाएगी।   

ये भी पढ़े : पति को बेडरूम में बंद कर पत्नी ने 7वीं मंजिल से लगाई छलांग, शादी के 39 वें दिन ही जिंदगी को कहा अलविदा, ब्लैकमेलिंग से तंग आ कर ख़ुदकुशी का अंदेशा, जाँच में जुटी पुलिस