Site icon News Today Chhattisgarh

स्क्रीनशॉट ब्लॉक से लेकर ऑनलाइन स्टेटस छुपाने तक, WhatsApp पर आ रहे हैं 3 धांसू फीचर्स!

वॉट्सऐप ने अपने यूज़र्स के लिए जल्द तीन नए प्राइवेसी फीचर्स लाने का ऐलान किया है. कंपनी के मालिक मार्क ज़करबर्ग ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए इस बात की जानकारी दी है. साथ ही ट्विटर पर भी वॉट्सऐप के ऑफिशियल पोस्ट से मालूम हुआ है कि वॉट्सऐप पर 3 नए प्राइवेसी फीचर्स पेश करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें ‘Online Presence, Screenshot blocking for view once और Leave Group Silently’ शामिल है. आइए जानते हैं इन तीनों फीचर्स के बारे में…

Online Presence: वॉट्सऐप इस महीने एक ऐसी फीचर लाने वाला है जिसमें यूज़र्स को ये तय करने का अधिकार होगा कि कौन उन्हें ऑनलाइन होने यानी कि अब यूज़र अलग-अलग लोगों के लिए सेट कर सकेंगे कि उन्हें कौन Online कौन-कौन देख पाए.

Screenshot blocking for view once: वॉट्सऐप ने ‘व्यू वंस मैसेज’ सुविधा हाल ही में शुरू की है जिसके जरिए मैसेज को सिर्फ एक बार ही पढ़ा जा सकता है और उसके बाद वह अपने-आप गायब हो जाता है. इस तरह यूज़र्स को ये ऑप्शन मिलता है कि उसके भेजे गए मैसेज का कोई डिजिटल रिकॉर्ड नहीं रख सकता है.

लेकिन ऐसे मैसेज का भी स्क्रीनशॉट लेने की कुछ शिकायतें मिलने के बाद वॉट्सऐप ने अब इसमें सुधार करने के लिए नया फीचर लाने की तैयारी की है. फेसबुक ने बताया कि अब WhatsApp ज़्यादा सुरक्षा के लिए व्यू वंस मेसेज का स्क्रीनशॉट लेने से रोक लगाने पर काम कर रहा है. इस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है और जल्द ही यूज़र्स के लिए इसे पेश कर दिया जाएगा.

Leave Group Silently: ज़करबर्ग ने बताया कि इस महीने एक ऐसे प्राइवेसी फीचर को ला रहा है, जिससे ग्रुप चैट में शामिल यूज़र्स को पता चले बगैर उस ग्रुप से exit किया जा सकेगा. इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप किसी ग्रुप को छोड़ते हैं तो किसी को नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा.

Exit mobile version