Site icon News Today Chhattisgarh

Free ration: एक करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन, सीएम ने किया बड़ा ऐलान, जानें कैसे मिलेगा फायदा

जयपुर। Free Ration: हाल ही में राजस्थान का बजट पेश किया गया। राज्य के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अशोक गहलोत ने सदन में बजट पेश किया। इस दौरान संसद में भारी हंगामा हुआ। भारी हंगामें के बीच गहलोत ने राज्य का बजट पेश किया। इस बार के बजट में सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है। साथ ही जनता को काफी राहत देने वाला बजट पेश किया है। इस बजट से आम आदमी को काफी मिलने वाली है। इसी दौरान सरकार ने करीब एक करोड़ लोगों को फ्री राशन देने की घोषणा की है।

नि:शुल्क मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट
अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते हुए घोषणा कई घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के दायरे में आने वाले लगभग एक करोड़ परिवारों को आगामी वर्ष नि:शुल्क राशन के साथ प्रति माह नि:शुल्क मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिये जाने की घोषणा करता हूं। इस पैकेट में एक-एक किलोग्राम दाल, चीनी एवं नमक और एक लीटर खाद्य तेल उपलब्ध कराया जाएगा। इस पर लगभग 3,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

Exit mobile version