रिपोर्टर- रफीक खांन
जगदलपुर / जिला नारायणपुर के अबूझमाड़ अंतरराष्ट्रीय माड़ मैराथन दौड़ का तृतीय आयोजन 27 फरवरी को आयोजित हो रहा है । अबुझमाड़ सहित बस्तर में शांति स्थापित करने और बस्तर को समूचे विश्व में पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित इस वर्ष के इस ऐतिहासिक मैराथन दौड़ के लिए तैयारियां जोरो पर है । बितें दिनों बस्तर के सभी जिला मुख्यालयों में व थानों में अपने अपने जिले के आला अधिकारियों ने प्रोत्साहन दौड़ का आयोजन किया ।
जनजागरूकता लाने के उद्देश्य के साथ-साथ बस्तर के आंतरिक इलाकों की युवाओं के बीच आगामी मैराथन को बढ़ावा देने और (Promotion Event) क्षेत्र के युवाओं में संपर्क मजबूत करने के लिए रविवार के प्रातः 07.00 बजे सेे बस्तर संभाग के सभी जिला मुख्यालय सहित पुलिस थानों/चौकी एवं सुरक्षा कैम्पों में 05 कि.मी. दौड़ का संचालन किया गया। इस दौड़ में युवा-युवती, छात्र छात्राएं, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक दौड़ लगाकर अबूझमाड़ मैराथन-2021 में अधिक से अधिक सम्मिलित होने के लिए संदेश एवं प्रोत्साहित किया गया। 21 किलोमीटर के हॉफ मैराथन के लिए लगभग 07 लाख के पुरूस्कार वितरण किये जावेगें।
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी. ने अबूझमाड़ मैराथन-2021 के लिए जिला कांकेर में आयोजित प्रोत्साहन दौड़ में सम्मिलित हुये। जिला मुख्यालय में आयोजित इस दौड़ में उप पुलिसमहानिरीक्षक, कांकेर रेंज, श्री विनीत खन्ना, कलेक्टर कांकेर श्री चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक, कांकेर श्री एम.आर.अहिरे और स्थानीय युवक-युवतियां, छात्र-छात्राएं सहित शहर के गणमान्य नागरिक इस प्रोत्साहन दौड़ में शामिल हुए।
पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी. ने बताया कि स्थानीय युवा-युवती, छात्र- छात्राएं सहित गणमान्य नागरिक अबुझमाड़ महोत्सव- तृतीय अंतर्राष्ट्रीय माड़ मैराथन-2021 में शामिल होने के इच्छुक प्रतिभागियों (महिला/पुरूष) वेबसाईट www.abujhmadmarathon2021.com में निःशुल्क ऑनलाईन पंजीयन दिनांक 25 फरवरी, 2021 तक कराया जा सकता है। माड़ मैराथन-2021 बस्तर के युवाओं को दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ धावकों के साथ प्रतिस्पर्धा करने और प्रतिभा दिखाने का भी मौका मिलेगा।