Free Fire Max का नया इवेंट, बिना डायमंड खर्च किए मिल रहा, Chili Chili Bundle और Dance Emote

0
95

Free Fire Max Gold Royale: फ्री फायर मैक्स में एक नया गोल्ड रोयाल इवेंट शुरू हो चुका है. इस इवेंट के जरिए गेमर्स को मुफ्त में चिली चिली बंडल (Chili Chili Bundle) पाने का मौका मिल रहा है.

फ्री फायर मैक्स का नया इवेंट
फ्री फायर मैक्स में आमतौर पर किसी खास बंडल को खरीदने के लिए डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, जो इस गेम की इन-गेम करंसी होती है. इस करंसी को पाने के लिए गेमर्स को असली करंसी यानी रुपये खर्च करने पड़ते हैं. हालांकि, गरेना के द्वारा फ्री फायर मैक्स में लाइव किए गए इस नए गोल्ड रोयाल इवेंट में गेमर्स को एक भी डायमंड खर्च किए बिना भी चिली चिली बंडल पाने का मौका मिलेगा.

फ्री फायर मैक्स के इस गोल्ड रोयाल इवेंट में गेमर्स को चिली-चिली बंडल को मुफ्त में पाने का मौका मिल रहा है. इसके साथ-साथ गेमर्स को बोनस प्राइस के रूप में आपको Babble Dance, Greeting Emote, बैकपैक व कॉस्ट्यूम भी पाने का मौका मिल रहा है. इन रिवॉर्ड्स को पाने के लिए गेमर्स को स्पिन करके अपना लक आज़माना होगा.

स्पिन के लिए कितने गोल्ड कॉइन्स लगेंगे?
हालांकि, इस इवेंट की खास बात है कि इसमें स्पिन करने के लिए आपको डायमंड्स नहीं बल्कि गोल्ड कॉइन्स खर्च करने होंगे. हर स्पिन के लिए गेमर्स को निम्मलिखित गोल्ड कॉइन्स की कीमत खर्च करनी होगी:

  • इस इवेंट में 1 स्पिन की कीमत 1000 गोल्ड कॉइन्स है.
  • 10+1 स्पिन के लिए गेमर्स को 10,000 गोल्ड कॉइन्स का इस्तेमाल करना होगा.
  • इस इवेंट के लिए कंपनी का दावा है कि गेमर्स को 10वें स्पिन पर एक ग्रैंड प्राइज जरूर मिलेगा.

इस इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड्स

  • Chili Chili Bundle
  • Dance Emote
  • Greeting Emote
  • Funflair Hare (Bottom) मेल/फीमेल
  • Funflair Hare (Top) मेल/फीमेल
  • Jeep- Strombringer
  • Monster Truck- Sabertooth
  • Motorbike- K.O. Night
  • Pickup Truck_ Flame Draco
  • Full Stealth Backpack

इस इवेंट में कैसे भाग लें?

  • इस इवेंट में भाग लेने के लिए गेमर्स को सबसे पहले फ्री फायर मैक्स खोलना होगा.
  • उसके बाद अपने अकाउंट में लॉग-इन करें.
  • अब आपको इवेंट सेक्शन में जाना होगा.
  • अब आपको गोल्ड रोयाल नाम का एक नया बैनर दिखाई देगा. उस पर क्लिक करने के आपको स्पिन करना होगा और फिर आपको रिवॉर्ड मिलेंगे.