चंडीगढ़: पंजाब में नामांकन प्रक्रिया जारी है. इस बीच उम्मीदवारों के AV फ़ार्म को लेकर भी फर्जीवाड़े के आरोप प्रत्यारोप सामने आ रहे है. बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने दावा किया कि बरजिंदर सिंह हुसैनपुर ने नवांशहर से अपना नामांकन पार्टी के ‘फर्जी’ टिकट पर दाखिल किया है, जबकि आधिकारिक उम्मीदवार पहले ही पर्चा दाखिल कर चुके हैं.बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नछत्तर पाल ने कुछ दिन पहले अपना नामांकन दाखिल किया था. हुसैनपुर ने बाद में एक वीडियो मैसेज में कहा था कि पाल को कुछ लोगों ने बहका दिया था और वह बुधवार को नामांकन वापस लेंगे. उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष सारंगल की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि हुसैनपुर ने बसपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया. लेकिन अभी तक नामांकन वापस नहीं हुआ.दरअसल एक सीट पर एक ही पार्टी के दो उम्मीदवारों के नामांकन की चर्चा से इस सीट पर अटकलों का दौर तेज हो गया है.

इसके बाद बीएसपी में टिकट को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है. मामले की सूचना मिलने के बाद पंजाब में बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष गढ़ी नवांशहर गए और निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की. बाद में नछत्तर पाल और शिअद के नवांशहर प्रभारी जरनैल सिंह वाहिद के साथ, गढ़ी ने बसपा से बरजिंदर सिंह हुसैनपुर के नामांकन को ‘फर्जी’ करार दिया. उन्होंने कहा कि नवांशहर से पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार नछत्तर पाल हैं. गौरतलब है कि बीएसपी इस बार पंजाब में विधान सभा का चुनाव शिरोमणि अकाली दल के साथ लड़ रही है. शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल कह चुके हैं कि प्रदेश में शिअद-बसपा गठबंधन (BSP SAD Alliance) अगर सत्ता में आता है तो प्रदेश के दो उप मुख्यमंत्रियों में से एक मायावती की अगुवाई वाली पार्टी से होगा.
