आकाशवाणी में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, आकाशवाणी, प्रसार भारती, DPR के नाम से खोल रखा था फर्जी ऑफिस , शिकायत के बाद पुलिस ने मारा छापा , मुख्य आरोपी अभिजीत शर्मा गिरफ्तार

0
6

रायपुर /  आकाशवाणी में नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी ऑफिस खोलकर नियुक्ति करने का मामला सामने आया है | आरोपी ने आकाशवाणी, प्रसार भारती, DPR के नाम से फर्जी ऑफिस खोल रखा था। पुलिस को न्यूज कलेक्शन के नाम से कई लोगों की फर्जी नियुक्ति की शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद पुलिस ने दबिश दी ।

पुलिस ने इस दौरान मुख्य आरोपी अभिजीत शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ऑफिस में आकाशवाणी, प्रसार भारती के अधिकारियों के नाम का बोर्ड लगा रखा था। फर्जी लेटर पैड से नियुक्ति की जा रही थी। पुलिस ऑफिस के दस्तावेज खंगाल रही है।

भारत सरकार के अधिकारियों की फर्जी सील भी ऑफिस से बरामद की गई है। जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी अभिजीत शर्मा रायपुर के कई बड़े होटलों में इंटरव्यू आयोजित कर लोगों को फर्जी नियुक्ती पत्र देता था। भर्ती के नाम पर उम्मीदवारों से बड़ी रकम भी ऐंठता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, पुलिस इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है।