लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के मामलों को देखते हुए शुक्रवार को अलर्ट जारी किया है। जिसमें कहा है कि लोग अगर ये समझ रहे हैं कि कोरोना पूरी तरह से समाप्त हो गया है तो ऐसा नहीं है। अभी भी लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। जून-जुलाई में कोविड की चौथी लहर आ सकती है। इसलिए लापरवाही न बरतें, मास्क लगाकर रखें और दो गज की दूरी बनाए रहें। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पहले कोरोना के मामले शून्य हो गए थे, लेकिन अब आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ रहा है।
सीएमओ डा. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोरोना को मात देने के लिए लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप सावधानी न बरतें। लोगों को ज्यादा भीड़ वाले इलाके से बचकर रहना जरूरी है। घर से निकल रहे हों तो मास्क लगाएं। अस्पतालों को भी निर्देश दिए गए हैं कि आने वाले मरीजों को जागरूक करते रहें।