Site icon News Today Chhattisgarh

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से चौथी मौत , प्रदेश में लगातार मरीजों की संख्या में हो रही है बढ़ोत्तरी , संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर हुई 47 , प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद 

भोपाल / मध्यप्रदेश के इंदौर में 41 वर्षीय पुरुष के सोमवार तड़के दम तोड़ने के बाद राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत की तादाद बढ़कर चार हो गयी है। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि शहर की राजकुमार कॉलोनी में रहने वाले 41 वर्षीय पुरुष ने मनोरमा राजे टीबी हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। उन्होंने बताया कि इस मरीज को 23 मार्च को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 26 मार्च आयी जांच रिपोर्ट में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। अधिकारी ने बताया कि मरीज को निजी अस्पताल से रविवार शाम सरकारी क्षेत्र के एमआरटीबी चिकित्सालय भेज दिया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। वह मधुमेह से भी पीड़ित था। 

प्रशासन ने एमआरटीबी हॉस्पिटल को विशेष रूप से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिये चिन्हित किया है। इस बीच, मध्यप्रदेश में आठ और मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की सोमवार को पुष्टि की गयी है । इसके साथ ही, प्रदेश में इस संक्रमण की जद में आये लोगों की संख्या बढ़कर 47 हो गयी है। राज्य में अब तक मिली जांच रिपोर्टों के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में इंदौर के 27, जबलपुर के 8 , उज्जैन के 5 , भोपाल के 3 और शिवपुरी 1 ग्वालियर के 2-2 मरीज शामिल हैं। 

मध्यप्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से चार लोगों की मृत्यु हुई है जिनमें से दो उज्जैन के और दो इंदौर के बाशिंदे थे। इंदौर, राज्य में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है। कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज सामने आने के बाद प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में लॉकडाउन की जगह कर्फ्यू लागू कर दिया था।

Exit mobile version