राजधानी रायपुर के भारत माता स्कुल में चार साल की बच्ची से गैंगरेप , FIR के बाद दो नाबालिग गिरफ्तार , सीसीटीवी से हुई पहचान  

0
4

रायपुर / राजधानी रायपुर के भारत माता स्कूल में 4 साल की मासूम बच्ची से गैंगरेप का मामला सामने आया है | गुरुवार आमानाका इलाके में स्कूल से लगी एक बस्ती के दो नाबालिग बदमाश दीवार कूदकर अंदर घुसे और मासूम को टॉयलेट ले जाकर यह वारदात की | मासूम ने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया ,जिसके बाद गुस्साए परिजन अन्य लोगो के साथ स्कुल पहुंचे | वहां काफी बवाल हुआ,जिसकी जिसकी  पुलिस को मिली | बच्ची के परिजन थाने पहुंचे | घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फौरन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आमानाका थाने में सामूहिक दुष्कर्म,अपहरण,गलत तरीके से बच्ची को प्रतिबंधित करने और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर की गई | दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है | 

जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने गुरुवार को बच्ची के साथ यह करतूत की | बच्ची ने घर जाकर किसी को भी घटना के बारे में नहीं बताया | बच्ची को रात कोतकलीफ हुई तो उसकी मां को शक हुआ मां ने बच्ची को समझाते हुए घटना के बारे में पूछा,तो बच्ची ने पूरी बात बताई | इसके बाद शुक्रवार सुबह बच्ची को लेकर परिजन स्कुल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन से पुलिस में रिपोर्ट लिखाने की बात कही | स्कूल प्रबंधक की तरफ से कोई जवाब नहीं मिलने पर परिजनों ने अन्य लोगों को घटना के बारे में बताया | इससे स्कूल प्रबंधक की लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन करने बड़ी संख्या में लोग स्कूल पहुंच गए परिजनों और बच्ची को कुछ लोग आमानाका थाने लेकर गए |

 पुलिस ने संदेह के आधार पर स्कुल में निर्माण कार्य कर रहे 4 लोगों को हिरासत में लिया था | उनमें से दो पर शक था,लेकिन आरोपी वारदात स्वीकार नहीं कर रहे थे | जिस जगह से बच्ची को बाथरूम के अंदर ले जाया गया,वहां सीसीटीवी कैमरा भी लगा था | पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले | इस दौरान दो लड़के दीवार कूदकर भागते नजर आए | आगे की जांच में ये दोनों ही आरोपी निकले | इस घटना के बाद मासूम बच्ची का तहसीलदार के सामने बयान कराया गया | बच्ची का मेडिकल भी कराया गया |  बच्ची का  सीडब्ल्यूसी के सामने बयान होगा | सीडब्ल्यूसी के सामने ही आरोपियों की पहचान कराई जाएगी | इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी | फ़िलहाल बच्ची को उसके परिजनों के साथ रखा गया है | 

इस पूरे मामले में स्कूल प्रबंधक की लापरवाही भी सामने आई है | इस संवेदनशील मामले में स्कूल प्रबंधक ने गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाया और पुलिस रिपोर्ट करने के लिए परिजनों को इंतजार करने कहा गया | इसके बाद ही बवाल हुआ | इस मामले के सामने आने के बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी दोपहर में ही आमानाका थाने पहुंच गए शाम को स्कूल विभाग की एक टीम स्कूल में जांच के लिए पहुंची | इस टीम में जांच के लिए पहुंची | इस टीम में जिला शिक्षा अधिकारी भी थे | शिक्षा विभाग की टीम भी इस मामले की जांच करेगी | प्रबंधन की लापरवाही को लेकर शिक्षा विभाग की टीम बच्ची के परिजनों से भी पूछताछ करेगी |