उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेशवासियों को बनारस रेलवे स्टेशन से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर नई सौगात दी है। ये नई ट्रेनें बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु रूट पर चलेंगी। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भारतीय रेलवे की अगली पीढ़ी का प्रतीक हैं और ये पूरी तरह से भारतीय संसाधनों और तकनीक के आधार पर तैयार की गई हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि “आज वंदे भारत, नमो भारत, अमृत भारत ट्रेनें भारतीय रेलवे की अगली पीढ़ी की नींव रख रही हैं। वंदे भारत ट्रेन भारतीयों के लिए, भारतीयों द्वारा और भारतीयों की गर्वित भावना से बनाई गई ट्रेन है। यह सिर्फ एक यात्री सेवा नहीं, बल्कि भारत की विकास यात्रा का प्रतीक भी है।” उन्होंने आगे कहा कि ये ट्रेनें देश में आधुनिक तकनीक, तेजी और सुविधा को नई दिशा प्रदान करेंगी और यात्रियों के समय की बचत भी सुनिश्चित करेंगी।
