Friday, September 20, 2024
HomeChhatttisgarhछत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई ...

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, एक सब इंस्पेक्टर शहीद , मौके से नक्सलियों के शव समेत हथियार बरामद, देखे वीडियो

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल

राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के घोर नक्सल प्रभावित मानपुर इलाके में शुक्रवार देर रात पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई । इसमें चार नक्सली ढेर हो गए जबकि सब-इंस्पेक्टर श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए। एएसपी नक्सल ऑपरेशन जीएन बघेल ने बताया कि देर शाम क्षेत्र के जंगलों में सर्चिंग के लिए पुलिस की टीम निकली थी। इसी दौरान वहां पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाही शुरू की। आधी रात तक पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ और दोनों ओर से भारी गोलीबारी होती रही। इसी दौरान मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। बताया गया कि उनके पेट से गोली आर-पार हो गई। चार नक्सलियों के इस मुठभेड़ में मारे जाने की भी खबर है, जिसमें 2 महिला नक्सली भी शामिल हैं। सभी नक्‍सलियों के शवों को बरामद कर लिया गया है और उनकी शिनाख्‍त करवाई जा रही है । इनके पास से एक एके-47 राइफल, एक एसएलआर हथियार और .315 बोर की दो राइफल बरामद हुई हैं। इससे पहले भी 12 जुलाई 2009 को इसी क्षेत्र में हुए नक्सल मुठभेड़ में एसपी वीके चौबे समेत 29 जवान शहीद हो गए थे ।

https://youtu.be/Vot8XANVdJM
bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img