बीकानेर में कारखाने के टैंक में सफाई के लिए उतरे चार मजदूरों की दम घुटने से मौत, सीएम ने ट्वीट कर कही ये बात

0
13

राजस्थान के बीकानेर के करणी औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को एक कारखाने के टैंक में सफाई के लिए उतरे चार मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. बीछवाल थाने के सहायक उप निरीक्षक पूरण सिंह के मुताबिक, करणी औद्योगिक क्षेत्र में चार मजदूर एक ऊन मिल में बने सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए उतरे थे.

यूपी के ललितपुर में खाद के लिए लाइन में लगे किसान की मौत, SP-कांग्रेस का  सरकार पर हमला - UP Lalitpur Farmer dies in standing in line SP Congress  attacks Government NTC -

उन्होंने बताया कि इस दौरान चारों मजदूर बेहोश हो गए, जिनमें से तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक मजदूर की अस्पताल में मौत हो गई. सिंह के अनुसार, मृतकों की पहचान लाल चंद, चोरुलाल नायक, कालू राम वाल्मीकि और किशन बिहारी के रूप में हुई है.

4 suspected death in katihar bihar jahrili sharab news update today skt |  Bihar: कटिहार में 4 लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत, जहरीली शराब की चर्चा  के बीच प्रशासन का जानें दावा

प्राथमिक जांच में मिली ये जानकारी
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया सेप्टिक टैंक में गंदगी के कारण कार्बन डाइऑक्साइड गैस का रिसाव होने के चलते यह हादसा होने की आशंका है. पुलिस के मुताबिक, इस घटना की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. सिंह ने कहा कि मृतकों के परिजनों ने अभी कोई शिकायत नहीं दी है और शिकायत मिलने के बाद मामले में कोई कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम सोमवार को होगा.

राज्यपाल और सीएम ने किया ट्वीट
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व अन्य नेताओं ने हादसे पर शोक जताया है. गहलोत ने ट्वीट किया, “बीकानेर के बीछवाल क्षेत्र में करणी औद्योगिक क्षेत्र में ऊन फैक्ट्री में गैस रिसाव की घटना में चार श्रमिकों की मौत बेहद दुखद है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करे.”